मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में शादी करना पड़ा महंगा, दुल्हे पर केस दर्ज, बिन दुल्हन के वापस लौटा - agar malwa sp name

रविवार रात जिले के लसुल्डीया केलवा गांव में हो रही एक शादी को नलखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया है. जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन लेने आए दूल्हे को बिना दुल्हन के अपने गांव लौटना पड़ा है.

Wedding in curfew
कर्फ्यू में शादी

By

Published : May 10, 2021, 9:41 PM IST

आगर मालवा।जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी और अन्य समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में लोग इस प्रकार के आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार रात जिले के लसुल्डीया केलवा गांव में हो रही एक शादी को नलखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया है. जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन लेने आए दूल्हे को बिना दुल्हन के अपने गांव लौटना पड़ा है.

  • दुल्हे पर केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम आगर से सूचना मिली थी कि लसुल्डीया केलवा गांव में एक बारात को आयोजन हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि कचनारिया निवासी दूल्हा मनोहर पिता शंकरलाल सेन अपने पिता के साथ मौजूद है. उसका विवाह लसुल्डीया केलवा निवासी तोलाराम सेन की पुत्री योगिता से हो रहा था . रशमें अदा की जा रही थी, तभी पुलिस ने कलेक्टर के आदेश का उल्लघंन करने पर रात्रि लगभग 3 बजे दूल्हे, उसके पिता, दुल्हन के पिता को पुलिस थाने पर लाई और उनके खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर दूल्हे को बगैर शादी के उसके गांव वापस भेज दिया.

कोरोना से गांव को बचाने के लिए बच्चों से साफ कराओ नालियां- CEO का फरमान

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आगर जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा के आदेशानुसार शादी व अन्य समारोह को 15 मई तक प्रतिबंधित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details