आगर मालवा।एमपीपुलिस और यूपी STF की संयुक्त टीम ने कार्रवाईकरमादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में 10 करोड़ रुपए की अंतरराष्ट्रीय कीमत का 17 क्विंटल 27 किलो गांजा पकड़ा गया है. साथ ही तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांजा तेलंगाना राज्य से यूपी के गाजियाबाद में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. आगर जिले की सुसनेर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों के नाम भी जल्द सामने आने की संभावना है. तस्करी में उपयोग हुए एक ट्रक को भी जब्त किया गया है.
दरअसल, यूपी के नोयडा STF के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने आगर जिले की पुलिस को सूचना दी थी कि एक ट्रक में अवैध रुप से गांजा भरा है, जो आगर से कोटा की तरफ जा रहा है. ऐसे में सुसनेर पुलिस ने नाकाबंदी कर नई तहसील के सामने ट्रक को पकड़ा. ट्रक का ताला खुलवाकर अंदर देखा गया तो उसमें एक स्कीम बनी मिली, स्कीम का ताला तुड़वाकर जब तलाशी ली तो उसमें 337 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया. इस गांजे का कुल वजन 17 क्विंटल 27 किलो निकला. पुलिस इस मामले में चालक लोकेश चौधरी और क्लीनर शुभम त्यागी को गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं.
10 करोड़ कीमत का 17 क्विंटल से ज्यादा का गांजा जब्त, पुलिस और STF की कार्रवाई में दो गिरफ्तार - marijuana seized
आगर मालवा में एमपी पुलिस और यूपी STF की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दस करोड़ रुपए की अंतरराष्ट्रीय कीमत का 17 क्विंटल 27 किलो गांजा पकड़ा गया है, जिसे खपाने की तैयारी थी. साथ ही तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तस्करी में उपयोग हुए एक ट्रक को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-एमपी में 'अंडा पॉलिटिक्स', जैन समाज का विरोध, मंत्री इमरती देवी बोलीं,- जबरन नहीं बांटेंगे
SP राकेश सागर ने बताया कि यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, ट्रक करीब 5 राज्यों की सीमा पार कर आगर तक पहुंचा था. ट्रक में ऐसी स्कीम बना रखी थी कि तलाशी लेने पर कोई समझ नहीं सकता कि इसमें कुछ रखा होगा. लेकिन पुख्ता जानकारी के आधार पर कार्रवाई हुई. इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को तभी सफल मिली. दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि इस अवैध धंधे में शामिल और लोगों के नाम सामने आ सकें.