March 2023 Festival Date:धार्मिक दृष्टि से मार्च का महीना बहुत खास रहने वाला है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च साल का तीसरा महीना है. मार्च में हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल फाल्गुन और चैत्र दोनों माह पड़ रहे हैं. इसके कारण मार्च में होली, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, गुड़ीपड़वा समेत कई त्योहार मनाए जाएंगे. फाल्गुन मास हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना है इसलिए हिंदू नववर्ष भी मार्च में ही आ रहा है. होली फाल्गुन मास का आखिरी दिन है और होली के बाद चैत्र मास लग जाएगा. इस साल होली 8 मार्च को है. इसके आलावा इस्लाम धर्म के अनुसार भी मार्च का महीना खास रहने वाला है तो आइए जानते हैं मार्च के प्रमुख व्रत-त्योहार.
होली 2023:हिंदू धर्म में सभी त्यौहारों का विशेष महत्व माना गया है. होली का त्योहार फाल्गुन माह के आखिरी दिन मनाया जाता है. फाल्गुन माह के पूर्णिमा पर होलिका दहन होता है और चैत्र के पहले दिन होली खेली जाती है. इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी.