आगर। जिले के सुसनेर के सालरिया गांव में एशिया का सबसे पहला गौ अभयारण्य बनाया गया था, जिसमें गायों की मौत के बाद राजस्थान और मध्यप्रदेश के युवाओं ने हंगामा किया. अभयारण्य के उपसंचालक डॉ. SV कोसरवाल ने युवाओं पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कई मामले दर्ज करवाया है.
गौ अभयारण्य में गायों की मौत पर बवाल, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज - Go sanctuary in Susner Salaria village
आगर के सालरिया गांव में बने अभयारण्य में गायों की मौत पर कुछ युवाओं ने हंगामा कर दिया, जिससे नाराज अभयारण्य के उपसंचालक ने युवाओं पर मामला दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
युवाओं ने किया प्रदर्शन
सुसनेर पुलिस ने दो युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, गौ अभयारण्य में गायों की खराब हालत और उनकी मौत होने की जानकारी मिलने के बाद ये युवा अभ्यारण में पहुंचे थे. युवाओं ने अभ्यारण में मौजूद कर्मचारियों से अभद्रता की और उन्हें धमकाया. युवाओं ने अभ्यारण में ताला लगाने की धमकी दी थी.
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:01 AM IST