आगर।शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक धरोहर रत्नसागर रातोड़िया तालाब में जलकुंभी की भरमार है, जिसे लेकर नगर पालिका कोई सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में मछली पालन करने वाले माझी समाज के लोगों ने खुद ही तालाब की सफाई की. इस दौरान समाजजनों ने बिना किसी शासकीय मदद से तालाब में फैल रही जलकुंभी को काटा और तालाब की सफाई की.
बता दें ऐतिहासिक धरोहर रत्नसागर रातोड़िया तालाब में जलकुंभी फैल गई थी, जिससे लगातार तालाब में कीड़े और गंदगी ने भी जगह बना ली थी. जिसे देख यहां मछली पालन करने वाले माझी समाज के लोगों ने नगर पालिका से तालाब की सफाई और जलकुंभी निकालने की मांग की थी. इसके बावजूद भी नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद समाजजनों ने खुद ही तालाब की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है और अधिकांश हिस्से से जलकुंभी को निकाल लिया गया है.