मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवाः सावन माह को देखते हुए SDM ने जारी किए सुरक्षा के दिशा-निर्देश

आगर-मालवा जिले में प्रशासन ने सावन माह में कोविड-19 महामारी से होने वाले संक्रमण तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार दिशा निर्देश जारी किए हैं. ताकि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

SDM issued guidelines
एसडीएम ने जारी किए दिशानिर्देश

By

Published : Jul 7, 2020, 2:35 AM IST

आगर।कोविड-19 महामारी से होने वाले संक्रमण तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन अनुसार आम नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने मावन माह के दौरान पंच देहरिया मंदिर एवं सुसनेर-नलखेड़ा के मंदिरों में धार्मिक कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

प्रशासन के आदेशानुसार मंदिरों के गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. गर्भगृह में पुजारी के अलावा कोई नहीं जाएगा. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही भक्तों को दर्शन मिलेंगे. जबकि सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी जाएगी. इसके अलावा मंदिर परिसर में फूल, हार, प्रसाद का उपयोग नहीं किया जाएगा. जबकि मंदिर में घंटियां भी नहीं बजाई जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details