आगर। आगर के सुसनेर में शुक्रवार की सुबह से ही समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए कृषि उपज मंडी के बाहर सड़क के किनारे एक किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगी रही. किसानों की उपज से भरे टैक्टर और पिकअप वाहनों की कतार तहसील राेड पर बने मंडी के प्रवेश द्वार से लेकर इंदौर-कोटा राजमार्ग के किनारे से होते हुए पुराने पेट्रोल पंप तक लगी रही.
कृषि उपज मंडी के बाहर लगी वाहनों की लंबी कतार, फसल बेचने पहुंचे थे किसान
आगर के सुसनेर में शुक्रवार को सभी किसान कृषि उपज मंडी में बनाए गए प्राथमिक सहकारी संस्था को अपनी उपज बेचने के लिए पहुंचे थे, इस दोरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
कृषि उपज मंडी के बाहर लगी वाहनों की 1 किमी लंबी कतार
बता दें कि समर्थन मूल्य पर खरीदी गई उपज का परिवहन नहीं होने के कारण गुरूवार को खरीदी करने वाली संस्था ने उपज की खरीदी करने से मना करते हुए किसानों को इसकी जानकारी दे दी थी. इसके चलते गुरूवार और शुक्रवार के दिन उपज बेचने वाले किसान एक साथ आ पहुंचे. जिसके चलते मंडी के बाहर वाहनों की यह कतार एक किलोमीटर लंबी हो गई.