आगर-मालवा।प्रदेश में सियासी उठापटक पर हो रही बयानबाजी के बीच BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशार ने भी बयान दिया है. उन्होंने सदन में फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट की बात कर रही है, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस में उठापटक जारी है. विधायक कोई दूध पिता बच्चा तो है नहीं, जिसका अपहरण कर लिया जाए या टॉफी दे दी जाए और कहें कि चलो होटल में खाना खिलाएंगे और वे आ जाएं. ये कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम है.
पाराशर ने कहा कि दिग्विजयसिंह कह रहे हैं कि BJP ने उनके विधायकों पर दबाव बनाया, ज्योतारिदित्य सिंधिया का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम ही नहीं है. कमलनाथ दिग्विजय के दबाव में बात कर रहे हैं और फ्लोर टेस्ट की बात कांग्रेस कर रही है, न की BJP. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के भीतर कुशंका है, कुबंधन है. इसलिए उनके विधायक इधर-उधर भाग रहे हैं. अगर ऐसा है तो फ्लोर टेस्ट कराएं. सिंधिया गुट के मंत्री कह रहे हैं कि वे बैठक में नही जाएंगे. इससे सब जाहिर हो जाता है.
BJP के संस्कारों का हिस्सा नहीं हॉर्स ट्रेडिंग