आगर मालवा।ग्राम दमदम सहकारी संस्था प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के यहां शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारते हुए करोड़ों रुपयों की अवैध संपत्ति का पता लगाया है. लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त टीम को संस्था प्रबंधक के पास से 30 बीघा जमीन के कांगज मिले है.जिसमे से लगभग 20 बीघा 2004 के बाद 45 लाख रुपए में क्रय की है.
संस्था प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा, मिली करोड़ों की संपत्ति - लोकायुक्त टीम
सहकारी संस्था प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के यहां शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान लोकायुक्त टीम ने करोड़ों रुपयों की अवैध संपत्ति जब्त की है.
मंदसौर में सहकारी समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा
वहीं लोकायुक्त टीम को संस्था प्रबंधक के पास से नलखेड़ा में दो मंजिला मकान 900 वर्ग फीट में 25 लाख रूपए कीमती का दो मंजिला मिला है. इसके अलावा ग्राम दमदम मे 800 वर्ग फीट में दो मंजिला मकान जिसकी कीमत 15 लाख रूपए बताई जा रही है. वहीं ग्राम दमदम में निर्माणधीन फार्म हाउस 4000 वर्ग फीट, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है. इसके साथ ही एक चार पहिया वाहन, कीमत 9 लाख रूपए का है. एक ट्रैक्टर, कीमत 5 लाख रूपए का है. तीन दो पहिया वाहन, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये है. इसके अलावा चांदी लगभग 1 किलो ग्राम, लॉकर में 250 ग्राम सोना और नगद तकरीबन 1.5 लाख रुपये बरामद हुए है.