आगर मालवा। जिले के सुसनेर में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का दौर जारी है, इसके चलते स्थानीय कृषि उपज मंडी में बनाए गए, सहकारी संस्था की खरीदी केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान अपने वाहनों के जरिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सोमवार को इंदौर-कोटा राजमार्ग पर 1 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन दिखाई दी.
यहां रविवार की रात्रि से ही किसान अपनी उपज ट्रैक्टरों में भरकर बेचने के लिए आ पहुंचे. जिसके चलते कृषि उपज मंडी के बाहर लम्बी वाहनों की कतार लगी रही.