मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-कोटा हाइवे पर लगी वाहनों की लंबी लाइन, बड़ी संख्या में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने पहुंचे किसान - आगर मालवा न्यूज

सुसनेर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही है, इसी के चलते सहकारी संस्था की खरीदी केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए खरीद केंद्र के बाहर किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन दिखाई दी.

आगर
आगर

By

Published : May 18, 2020, 7:55 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का दौर जारी है, इसके चलते स्थानीय कृषि उपज मंडी में बनाए गए, सहकारी संस्था की खरीदी केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान अपने वाहनों के जरिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सोमवार को इंदौर-कोटा राजमार्ग पर 1 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन दिखाई दी.

यहां रविवार की रात्रि से ही किसान अपनी उपज ट्रैक्टरों में भरकर बेचने के लिए आ पहुंचे. जिसके चलते कृषि उपज मंडी के बाहर लम्बी वाहनों की कतार लगी रही.

बता दें, सुसनेर की कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए शासन के द्वारा प्राथमिक सहकारी संस्था के दो खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपज की आवक के चलते एक खरीदी केंद्र पर लक्ष्य पूरा हो चुका है तो वहीं अब दूसरे खरीदी केंद्र पर गेहूं की खरीदी की जा रही है.

संस्था प्रबंधक राणा छत्रपाल सिंह के अनुसार 45 हजार क्विंटल से भी अधिक गेहूं की खरीदी प्राथमिक सहकारी संस्था की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details