आगर। राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाखली में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला और अपर सत्र न्यायाधीश मेरी मार्गेट, फ्रांसेस डेविड, न्यायाधीश लोकेन्द्र सिंह. अनुराग सिंह सुमन और एडीपीओ पवन सोलंकी ने ग्रामीणों को विधिक सारक्षता और कानून सम्बंधी जानकारी दी.
विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई कानून संबंधी जानकारी
आगर के सुसनेर के ग्राम पंचायत जाखली में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन में ग्रामीणों को विधिक सारक्षता और कानून संबंधी जानकारी दी गई. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी गई.
साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण से बचाव और आवश्यक सावधानियां बरतने और आत्मनिर्भर बनने हेतु विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को जानकारियां दी गई.
इस दौरान प्रवासी मजदूरों के 20 परिवारों में खाद्य सामग्री के तहत आटा, बिस्किट और मास्क भी वितरित किए गए. कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत ने अतिथियों का श्रीफल भेंटकर स्वागत भी किया. इस अवसर पर ग्राम जाखली के ग्रामीण और पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा, नायब नाजीर संजय जैन, महेन्द्र सिंह भदोरिया, दामोदर जोशी, आशीष सोनी, हेमंत शर्मा मौजूद थे.