मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: सीएम शिवराज ने 12वीं के छात्रों को दी लैपटॉप की सौगात - Laptop certificate distribution

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को 12वीं के मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप की राशि डाली. आगर जिले में कलेक्टर ने 10 छात्रों को लैपटॉप राशि का प्रमाण पत्र का वितरण किया. यह सभी छात्र पिछले साल लैपटॉप की राशि से वंचित थे, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.

Laptop amount distribution in agar
सीएम शिवराज ने 12वीं के छात्रों को दी लेपटॉप की सौगात

By

Published : Sep 25, 2020, 7:30 PM IST

आगर मालवा। पिछले साल कक्षा बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर लैपटॉप की सौगात दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक के माध्यम से छात्रों के खाते में लैपटॉप की राशि डाली गई.

आगर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया. जिसमें जिले के 10 मेधावी छात्र शामिल हुए. जिसके बाद अवधेश शर्मा ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक लेन वाले छात्रों को लैपटॉप राशि का प्रमाण पत्र वितरित किए.

जिले में अलग-अलग विद्यालय के 118 छात्रों ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सभी छात्रों को लाइव कार्यक्रम देखने के लिए नहीं बुलाया था.

जिनमें केवल आगर में निवास करने वाले 10 मेधावी छात्र ही कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जा रही थी. लेकिन पिछले साल यह राशि नहीं दी गई. जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री ने छात्रों को लैपटॉप की राशि दिए जाने का फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details