घरों के बाहर दीपक जलाकर लोगों ने दिया एकजुटता का संदेश - mp latest news
कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. संकट के इस दौर में देश को एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से लोगों ने अपने घरों के बाहर दीपक जलाए.
घरों के बाहर दीपक जलाकर दिया एकजुटता का संदेश
आगर। कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिये एकजुटता का संदेश देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात को 9 बजे से लेकर 9 मिनट तक देशवासियों के साथ ही सुसनेर में भी प्रकाश पर्व मनाया गया. शहर के गली-मोहल्ले में रहवासियों ने अपने घरों के बाहर और बालकानी में खड़े होकर दीप प्रज्वलित किए. किसी ने मोबाईल की लाइट, तो किसी ने टॉर्च जलाकर कोरोना से इस लड़ाई में एकता का संदेश दिया.