आगर।शासन के द्वारा किसानों की गेहूं की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र में बनाए गए खरीदी केन्द्रों पर अब बोरों की कमी होने लगी है.
इसके चलते गुरूवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में बनाए गए प्राथमिक सहकारी संस्था के दो खरीदी केन्द्रों में शुक्रवार से संस्था ने खरीदी नहीं करने की चेतावनी दी है.
गुरूवार से खरीदी करने की चाल भी संस्था द्वारा धीमी कर दी गई. यदि ऐसा हुआ तो फिर जो किसान उपज बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचेंगे, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. एक ओर जहां उनका अतिरिक्त समय खर्च होगा तो वही टैक्टर ट्रॉलियों का भाड़ा भी फिजूल ही खर्च हो जाएगा.