आगर मालवा। सुसनेर की कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी के लिए बनाए गए खरीदी केंद्र पर बारदाना खत्म हो गया है, जिससे खरीदी फिलहाल के लिए रोक दी गई है. खरीदी केंद्र की प्राथमिक सहकारी संस्था के पास अनाज खरीदने के लिए बारदाना नहीं बचा. लिहाजा फिलहाल खरीदी पर रोक लगा दी गई है.
ऐसे में भाड़े के ट्रैक्टर में अपनी उपज भरकर समर्थम मूल्य पर बेचने के लिए सुसनेर पहुंचे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे 40 डिग्री की तपती और झूलसती धूम में भूखे-प्यासे उपज बेचने को लेकर परेशान हो रहे हैं.
उपार्जन केंद्र पर बारदाना खत्म होने से खरीदी पर लगा ब्रेक किसानों का कहना है कि किराए का ट्रैक्टर करके अपनी उपज भरकर समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए वे एक दिन पहले से ही मंडी में आए हैं, लेकिन यहां पर संस्था के द्वारा बारदाने की कमी के चलते खरीदी नहीं की जा रही है. ऐसे में काफी परेशान हो रही है.
संस्था प्रबंधक राणा छत्रपाल सिंह का कहना है कि प्राथमिक सहकारी संस्था के पास बारदाना खत्म हो चुका है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी 3 दिनों पहले ही अवगत करा दिया गया है. बारदान खत्म हो जाने के चलते मजबूरन खरीदी बंद करना पड़ रही है. जब तक संस्था के पास बारदान उपलब्ध नहीं होता तब तक खरीदी शुरू नहीं की जाएगी.