मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निर्माण कार्य शुरू होने से मजदूरों को मिला रोजगार, पटरी पर आ रही आम जिंदगी - social distancing

सोमवार से आगर में निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसके चलते मजदूरों को रोजगार मिलने लगा है. लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे मजदूरों को काम मिलने से उनकी समस्याएं काफी हद तक कम हो गई हैं.

labour are getting employment post construction work started in agar
आगर में शुरु हुआ निर्माण कार्य

By

Published : May 4, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 5, 2020, 12:11 AM IST

आगर। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन से ज्यादातर रोज कमा कर खाने वाले मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया था. मजदूरों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए सरकार ने राहत दी है, जिससे उनकी जिंदगी एक बार फिर से धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.

आगर में शुरु हुआ निर्माण कार्य

सोमवार को शहर की मास्टर कॉलोनी में सड़क निर्माण काम शुरू किया गया है, जहां काम करते हुए कई मजदूर दिखाई दिए. बता दें कि ये सड़क लॉकडाउन के बाद अधूरी रह गई थी, लेकिन सोमवार से इसका काम एक बार फिर से शुरू हो गया हैं. काम शुरु होने के चलते दर्जनभर से ज्यादा मजदूरों को काम मिला है.

वहीं इसी तरह से कुछ और जगहों पर भी निर्माण कार्य शुरू होने से मजदूरों के सामने से एक हद तक संकट की घड़ी कम हुई है. साथ ही बिल्डिंग मटेरियल और जरूरी सामग्री की दुकानें खुलने से भी लोगों को राहत मिली है.

Last Updated : May 5, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details