मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के तस्कर को पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार - pistol

आगर जिले की कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से पिस्टल सहित कई जिंदा कारतूस मिले हैं.

अवैध हथियार बैचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Nov 13, 2019, 9:54 PM IST

आगर मालवा। कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल समेत कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिस वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया आरोपी पिस्टल बेचने पहुंचा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंजाम दिया.

अवैध हथियार बैचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडौद रोड पर झोंटा चौकी के पास अवैध हथियार बेचने लिए एक व्यक्ति खड़ा है, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, आरोपी पहले भी चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा सके, आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details