आगर मालवा। कांग्रेस सेवादल द्वारा किसानों के सम्मान में किसान संघर्ष यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है. इसी कड़ी में यह संघर्ष यात्रा शनिवार को जिले में पहुंची. यहां गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में सेवादल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि कानून की खामियों के बारे में समझाया.
निकाली बैलगाड़ी यात्रा
आगर मालवा पहुंची किसान संघर्ष यात्रा, कृषि कानून का हुआ जमकर विरोध - Agricultural law
मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा किसान संघर्ष यात्रा निकाली रही है, जो शनिवार को आगर मालवा पहुंची. यहां सेवादल कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
कार्यक्रम के बाद छावनी नाका चौराहे से बडौद रोड चौराहे तक बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी लगाई गई. बता दें कि, शनिवार को यह यात्रा रतलाम होकर आगर पहुंची, जहां से संघर्ष यात्रा शाजापुर के लिए रवाना हुई.
सेवादल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ने बताया कि कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है. हम कांग्रेसी होने से पहले किसान है. इस कानून का विरोध करते है. हमारी यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी.