मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान कांग्रेस पदाधिकारी थाली बचाकर पहुंचे कलेक्ट्रेट , राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

समर्थन मूल्य पर किसानों को गेहूं बेचे हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं. लेकिन किसानों के खाते में पैसा नहीं आया है. जिसे लेकर किसान कांग्रेस पदाधिकारी थाली बजाते हुए कलेक्ट्र्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

Kisan Congress officials submitted memorandum to the collector
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2020, 4:16 PM IST

आगर मालवा।समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को तो शासन ने खरीद लिया. लेकिन अबतक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. जिसे लेकर लगातार किसानों में आक्रोश है. वहीं इसी कड़ी में आगर में समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदे गए गेहूं का किसानों को जल्द भुगतान किया जाए ऐसी किसानों की मांग है. साथ ही अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को किसान कांग्रेस पदाधिकारी थाली बजाते हुए कलेक्ट्ररेट पहुंचे. जहां राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर एनएस रजावत को सौंपा गया.

थाली बजाकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बता दें कि समर्थन मूल्य पर किसानों ने अपने गेहूं को बेचा था. जिसका अबतक भुगतान नहीं किया गया है. किसान भुगतान के लिए लगातार अधिकारियों के पास चक्कर काटने को मजबूर हैं, जिसे देखते हुए किसान कांग्रेस ने भी ज्ञापन के माध्यम से किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं का भुगतान किए जाने की मांग की.

किसान कांग्रेस ने ज्ञापन में अन्य मांग भी की हैं जिसमें प्याज की खरीदी समर्थन मूल्य पर किए जाने किसान कर्जमाफी योजना के अंतर्गत किसानों का कर्ज माफ किए जाने और लॉकडाउन के दौरान आए बिजली बिलों को भी माफ करने की मांग की गई.

किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयसिंह राठौर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर किसानों को गेहूं बेचे हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन किसानों के खाते में अबतक गेहूं खरीदी का पैसा नहीं आया है. जिसके चलते किसान परेशान हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है. किसानों के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा है, वहीं सरकार को नींद से जगाने के लिए किसान थाली बजाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details