मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के खिलाफ किसान आक्रोश रैली, मनोहर ऊंटवाल ने कमलनाथ पर दागे सवाल - वादाखिलाफी का आरोप

बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ किसान आक्रोश रैली निकाली. बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल किसान आक्रोश रैली में ट्रैक्टर चलाते हुये शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए.

किसान आक्रोश रैली

By

Published : Jun 21, 2019, 6:04 PM IST

आगर-मालवा। बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली के जरिए मोर्चा खोल दिया है. रैली निकालकर बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बीजेपी ने प्रेदश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

बीजेपी ने प्रेदश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया

रैली में पूरे जिलेभर से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. बीजेपी विधायक और बीजेपी प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल ट्रैक्टर चलाते रैली में शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.

बीजेपी ने लगाए ये आरोप

⦁ मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता को पूरी तरह बंद कर दिया है.
⦁ गरीब को मरने के बाद आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही.
⦁ ओला से नष्ट हुई फलों को मुआवजा नहीं दिया गया.
⦁ कमलनाथ सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आयी उनसे मुकर गयी.
⦁ सरकार किसानों की समस्याओं को दरकिनार कर रही है.
⦁ पूर्व की शिवराज सरकार की जनकल्याण कारी योजनाएं बंद की जा रही हैं.
⦁ किसानों को सोयाबीन की फसल पर दी जाने वाली भावान्तर राशि का भुगतान नहीं किया गया.
⦁ कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
⦁ शिवराज सरकार में स्वीकृत भादवा, हड़ाई, सिरपोई डैम का निर्माण शुरू नहीं हुआ.
⦁ किसानों के खाते में 6 हजार रूपये नहीं आये, सरकार ने केंद्र सरकार को डाटा नहीं भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details