आगर मालवा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आगर मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए.Rahul should become National President of Congress, Kamal Nath visit Agar, kamal Nath gave statement on BJP, Kamal Nath visit Agar Malwa
धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते: पत्रकार वार्ता के दौरान कमलनाथ से पूछा गया कि कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व आरएसएस और भाजपा के मुकाबले कितना कारगर होगा तो उन्होंने कहा कि कोई सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं है. हमारी धार्मिक भावनाएं हैं. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्या सोचती है कि उन्होंने मंदिरों और धर्म का ठेका ले रखा है. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. दिग्विजय सिंह के क्षेत्र में कमलनाथ का होना कोई अलग बात नहीं है, मैं मध्यप्रदेश के हर जिले में मौजूद हूं.