आगर मालवा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उपचुनाव अभियान की शुरुआत आगर मालवा जिले के दौरा से की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगर विधानसभा के बड़ौद से एक आम सभा को संबोधित कर उपचुनाव प्रचार का बिगुल फूंका. जन सैलाब के बीच सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा और संविधान की हत्या करने वाली सरकार बताया.
आगर में सीएम शिवराज पर बरसे कमलनाथ उपचुनाव की सभा में कमलनाथ अपने पूरी तैयारी में नजर आए, उन्होंने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जमकर कोसा. इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया और नोटों से विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाने का आरोप लगाया है. इस बीच कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने युवा और बेरोजगारों के साथ ही महिलाओं के अधिकारों के हनन की बात भी भाजपा सरकार में होने की कही.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया नष्ट हो चुकी सोयाबीन फसल हो चुके हैं. जयवर्धन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए मंच से यह भी दावा किया कि अपने वचन पत्र के मुताबिक कांग्रेस की सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया है.
कमलनाथ की सभा के साथ ही उप चुनाव की रणभेरी तैयार हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के मुकाबले में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के साथ ही चुनावी सभा कर खुद को आगे दिखाने की कोशिश की है.
इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ सबसे पहले नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर उप चुनाव का शंखनाद किया. नलखेड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से बड़ोद पहुंचे और ग्राम लोधाखेड़ी में नष्ट सोयाबीन की फसल का जायजा लिया.