मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने सिंधिया पर साधा निशाना, कहा- मुंह चलाना आसान है, मुंह चलाने से पहले दिमाग चलाएं - मध्यप्रदेश उपचुनाव

नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद कमलनाथ बडौद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए.

agar-malwa
पूर्व सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 12, 2020, 12:55 PM IST

आगर मालवा। पूर्व सीएम कमलनाथ जिले के नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. फसल मुआवजा राशि किसानों के खातों में डालने के सिंधिया के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के नेताओं और सिंधिया के पास झूठ के अलावा कुछ बचा नहीं है, अपना मुंह चलाना आसान है, दिमाग चलाना, मुंह चलाने के पहले आवश्यक है.

पूर्व सीएम कमलनाथ

बगलामुखी मंदिर में दर्शन के लिए आने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि वो मध्यप्रदेश के लिए, प्रदेश के नौजवानों के लिए व सभी व्यापारी वर्ग के लिए माता से आशीर्वाद मांगने आए हैं. आज मध्यप्रदेश का किसान प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए ऐसा आशीर्वाद उन्होंने मां बगलामुखी से मांगा है. इसके बाद पूर्व सीएम बडौद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए, जहां वो जनसभा से पहले किसानों की सोयाबिन की खराब हुई फसल का मुआयना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details