आगर मालवा।जिले के सुसनेर तहसील क्षेत्र से कलयुगी बेटों की बेहद ही शर्मिंदा कर देने वाली करतूत सामने आई है. यहां एक 85 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग मां को उसी को दो बेटों ने घर से बाहर निकाल दिया. बताया जा रहा है कि नशे में धुत दोनों बेटों ने पहले तो मां को पीटा फिर निर्वस्त्र कर घर से निकाल दिया.
खतरा अभी टला नहीं है! छोटे जिलों में मिल रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में 10 नए पॉजिटिव केस मिले
पुलिस ने दोनों नालायक बेटों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सुसनेर तहसील में रहने वाले दो बेटों ने शराब के नशे में धुत होकर मां के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद दोनों बेटों ने मां को निर्वस्त्र कर घर के बाहर पटक दिया. घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोगों ने बुजुर्ग महिला को कपड़े पहनाए और डायल हंड्रेड को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद डायल हंड्रेड और थाने से पुलिस बल मौके पर पंहुचा. पुलिस बुजुर्ग महिला को और उसके नालायक बेटों को अपने साथ लेकर थाने चली गई.