आगर-मालवा।विधानसभा उपचुनाव को लेकर सूबे में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना जा रहा है, उनमें आगर विधानसभा सीट भी शामिल है. आगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज ऊंटवाल हैं. शनिवार की रात बीजेपी ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'क्या हम ऐसी पार्टी को माफ कर सकते हैं, जो देश विरोधी नारे लगाए.'
कैलाश विजवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना जेएनयू दंगे का मुद्दा उठाया
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'आज भी देश के अंदर बहुत सारे दुश्मन हैं, जो देश को तोड़ते हैं. दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में नारे लगे थे कि कितने अफजल मारोगे, हर घर में अफजल जन्मेगा. ये देश का दुर्भाग्य है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के राहुल गांधी उनकी पीठ थपथपाते हैं, कांग्रेस कुर्सी के लिए राजनीति करती है और हम देश और समाज की राजनीति करते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं कि आज विश्व में इतनी संख्या है तो उसका कारण है कि हमें देश और समाज की चिंता की है.'
सिख दंगे का उठाया मुद्दा
विजयवर्गीय ने सिंख दंगे का मुद्दा भी उठाया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बनी स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि तब लोग सिखों को दुश्मन समझ रहे थे. उस समय अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि यदि हिंदू समाज है तो सिखों के कारण है. जनेऊ बचाने का काम किया है तो सिखों ने किया है. देश ने उनकी बात को अच्छे में नहीं लिया, उस समय गुजरात में हमारी दो सीट थीं, तब उन्होंने कहा था कि हम चुनाव हारे हैं, जंग नहीं हारे. बीजेपी ने कुर्सी की बजाय देश की बात की.'
कैलाश ने कमलनाथ पर साधा निशाना
कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उपचुनाव का कारण क्या है, जिस तरह से एमपी में पिछले चुनाव में सरकार हथिया ली थी कांग्रेसियों ने और जनता के ऊपर भोलेनाथ बन कर बैठ गए थे. जनता को क्या मालूम यह भोलेनाथ नहीं कमलनाथ हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चतुर निकले. उन्होंने सिंधिया को वचन पत्र थमा दिया और बोला कि इसे लोगों के बीच लेकर जाओ और किसानो से कहो कि चुनाव जीतने के बाद कर्जा माफ होगा, चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें-खुद को कांग्रेस का ठेकेदार मानते हैं कमलनाथ, अजय सिंह, अरुण यादव को ताले में कर दिया बंद: प्रभात झा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांगेस नेता राहुल गांधी ने मंदसौर में बोला था कि आठ दिन में कर्जा माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा. सिंधिया ने उनको बोला कि कर्जा माफ करो, कमलनाथ ने कहा कि सड़क पर आ जाओ तो सिंधिया एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गए और बीजेपी में आ गए. इसके बाद कमलनाथ सड़क पर आ गए. जब कमलनाथ वादे पूरे नहीं कर पाए तो सिंधिया ने कहा कि मैं सम्मानित परिवार से हूं. उन्होंने सोचा प्राण जाए पर वचन ना जाए, इसलिए वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए.