आगर मालवा। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आगर में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक राजनीतिक और पारिवारिक मुद्दों पर चर्चा की.
मां बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह, कई मुद्दों पर जयवर्धन सिंह ने की चर्चा - अमर सिंह और जवर्द्धन सिंह मुलाकात
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह मां बगलामुखी के दर्शन करने आगर पहुंचे. जहां वे आगर में स्थानीय रेस्ट हाउस में रुके, वहीं उनसे मिलने मंत्री जयवर्द्धन सिंह रेस्ट हाउस पहुंचे.
अमर सिंह नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता के दर्शन करने गये थे, जहां वे अल्प प्रवास पर स्थानीय गेस्ट हाउस में रुके. अमर सिंह मां बगलामुखी के दर्शन करने हर साल जाते हैं. लिहाजा सोमवार को भी अमर सिंह नलखेड़ा जाते वक्त आगर पहुंचे. यहां वे बाबा बैजनाथ की शाही सवारी में शामिल हुए.
मंत्री जयवर्द्धन सिंह को जब अमर सिंह के आने की जानकारी मिली तो वे तुरंत उनसे मिलने रेस्ट हाउस पहुंच गए. दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर काफी देर तक चर्चा हुई. इस दौरान दोनों नेता ठहाके लगाते हुए भी नजर आए. जब अमर सिंह से अनुच्छेद 370 में बदलाव के मुद्दे पर बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे यहां पारिवारिक काम से आए हैं, इसलिए राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते.