आगर मालवा। जिले के एक अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारी को जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं अधिकारी के निवास और जनपद पंचायत बड़ौद के भवन को भी सील कर दिया गया है, साथ ही विवेकानंद नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. कोई घर से बाहर ना निकले, इसके लिए भारी संख्या में अलग-अलग जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. अधिकारी के पास आगर जनपद पंचायत में भी अतिरिक्त प्रभार था, ऐसे में यहां काम करने वाले तथा बड़ौद में काम करने वाले कर्मचारियों से प्रशासन सतत संपर्क में है.
अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जनपद पंचायत बड़ौद समेत घर हुआ सील - Janpad Panchayat Badaud
आगर मालवा जिले में मंगलवार को एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारी के घर और जनपद पंचायत बड़ौद के भवन को सील कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव अधिकारी के परिवार के 8 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वही संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाने की कार्रवाई आगामी दिनों में की जाएगी. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निचले स्तर कर्मचारियों ने भी खुद को अपने- अपने घरों में कैद कर लिया है.
देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 10 हजार 935 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 2 हजार 567 केस एक्टिव हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 7 हजार 903 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 465 है. वहीं आगर मालवा में कोरोना के 15 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 2 केस कोरोना एक्टिव हैं. वहीं 12 लोग कोरोना का मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं. वहीं कोरोना से एक मरीज की मौत हो चुकी है.