आगर मालवा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी ओर से प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. संदिग्ध मरीजों के लिए एक ओर जहां जिला अस्पताल में 10 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस वायरस के प्रति सचेत करने के लिए मुनादी कार्य किये जा रहे हैं.
बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बतौर एहतियात ये कदम उठाते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश देते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले नागरिकों, बाहर पढ़ने वाले छात्रों, छुट्टी में आ रहे सभी व्यक्तियों को अपनी पूरी जानकारी जिला चिकित्सालय में दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
जिला चिकित्सालय में डॉ संदीप नाहटा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं.
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर