मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए जिला अस्पताल में बनाया गया 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड - Isolation Ward

आगर मालवा में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव तैयारी कर रहा है. इसी के चलते जिला अस्पताल में 10 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.

10 bed isolation ward built in district hospital of agar malwa
आगर मालवा जिला अस्पताल

By

Published : Mar 21, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 8:49 PM IST

आगर मालवा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी ओर से प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. संदिग्ध मरीजों के लिए एक ओर जहां जिला अस्पताल में 10 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस वायरस के प्रति सचेत करने के लिए मुनादी कार्य किये जा रहे हैं.

आगर मालवा जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड

बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बतौर एहतियात ये कदम उठाते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश देते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले नागरिकों, बाहर पढ़ने वाले छात्रों, छुट्टी में आ रहे सभी व्यक्तियों को अपनी पूरी जानकारी जिला चिकित्सालय में दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

जिला चिकित्सालय में डॉ संदीप नाहटा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

9109638997, 9111861264, 9111708317

कलेक्टर कार्यालय हेल्पलाइन नंबर

07362292101, 07362292100

CHMO विजयसिंह का कहना है कि इस वायरस से डरने की जरूरत नही है बल्कि सावधानी बरतने की जरुरत है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का लोग पालन करें. उन्होनें बताया कि जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर तैयारी कर रहा है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details