आगर। जिले के सुसनेर में सकारात्मक पहल देखने को मिली है. एक ओर जहां प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर के लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मोडी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए लोहे की रेलिंग लगाई गई है, ताकि लोगों में दूरी बनी रहे और संक्रमण न फैले.
अच्छी पहल: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पेट्रोल पंप पर लगवाई लोहे की रेलिंग - corona virus
सुसनेर के एक पेट्रोल पंप पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए लोहे की रेलिंग लगा दी गई है, ताकि जो भी ग्राहक आएं, वो रेलिंग के अंदर से ही आएं और दूरी कायम रहे.
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. जो ग्राहक रेलिंग से नहीं आ रहे हैं उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. साथ ही हर आने वाले ग्राहकों से दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है, पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल भरने वाली मशीनों के सामने, दो अलग-अलग जगहों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है.
पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि, कोरोना को लेकर जारी की गई सरकार सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. संक्रमण न फैले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसीलिए रेलिंग भी लगाई गई है. साथ ही और भी अन्य तरह की सुविधाएं, जैसे सैनेटाइजर वगैरा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.