आगर मालवा। राजमार्ग पर गोवंशों के साथ होती दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से आगर मालवा के सुसनेर में मुस्लिम युवाओं ने एक पहल की है, जिसके तहत गायों के सींगो पर पीले रंग का स्ट्रिप 'रेडियम' लगाया गया है, ताकि रात के समय वाहनों की हेडलाइट में वह चमक सके और गायों की मौजूदगी का पता चल सके. इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.
अभियान की जरूरत
इंदौर-कोटा राजमार्ग आगर, सुसनेर, सोयत से होकर गुजरता है, जिस पर बड़ी मात्रा में भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात जारी रहता है. जिसके चलते आए दिन गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, जिसके चलते कई बार गायों की मौत भी हो जाती है. वहीं कई बार इन सड़क दुर्घटनाओं में गायों के साथ-साथ लोग भी घायल हो जाते हैं.
मुस्लिम युवाओं ने सड़क दुर्घटना से गायों को बचाने के लिए गायों के सींगों पर रेडियम लगाने के अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके चलते पहले दिन राजमार्ग पर जगह-जगह भटकती 50 से भी अधिक गायों के सींगों पर पीले रंग की रेडियम लगाए गए हैं.
मुस्लिम नौजवान कमेटी का गठन करके सुसनेर के मुस्लिम समाज के युवाओं ने इस अभियान की शुरूआत की है. वही कमेटी के सदर कादीर लाला ने बताया कि रात के समय अधिकांश गाये नही दिखाई देने के कारण राजमार्ग पर वाहनों की चपेट में आ जाती हैं जिससे वे घायल हो जाती है, और उपचार नही मिलने से वो इधर-उधर भटककर कर दम तोड़ देती है. ऐसे में मुस्लिम समाज के युवाओं ने बढ़ती हुई गायों की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान की शुरूआत की है. वही उन्होंने ये भी बताया कि इस अभियान में वे अन्य शहरों के युवाओं को भी जोडेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा गायों की सुरक्षा के लिए यह कार्य किया जा सके.