आगर। सुसनेर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात इंदौर-कोटा राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जीरापुर से गिरफ्तार किया. मृत युवक का मंगलवार की सुबह सुसनेर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.
जानकारी के मुताबिक ईश्वर पिता भंवरलाल उम्र 19 साल सोमवार की देर रात दूध बांटकर अपने गांव कड़िया की ओर जा रहा था. तभी अचानक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई.