मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-कोटा राजमार्ग पर ट्रक-बाइक की टक्कर, युवक की मौके पर मौत - सुसनेर थाना क्षेत्र

बीती रात सुसनेर थाना क्षेत्र में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

Indore-Kota highway collision with truck and bike
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jul 14, 2020, 2:35 PM IST

आगर। सुसनेर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात इंदौर-कोटा राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जीरापुर से गिरफ्तार किया. मृत युवक का मंगलवार की सुबह सुसनेर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.

जानकारी के मुताबिक ईश्वर पिता भंवरलाल उम्र 19 साल सोमवार की देर रात दूध बांटकर अपने गांव कड़िया की ओर जा रहा था. तभी अचानक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई.

देर रात में ही युवक को सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार की सुबह शव का पुलिस और डाक्टरों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, इस दौरान ग्रामीणों और युवक के परिजन भी मौजूद रहे.

इंदौर-कोटा राजमार्ग को केंद्र सरकार ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया है, जिसके बाद से ही ये मार्ग 552 नेशनल हाइवे के नाम से भी जाना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details