मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज और मौत के मामले - Mp news

आगर शहर की मास्टर कॉलोनी कोरोना के लिए हॉट-स्पॉट बन चुकी है. यहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है साथ ही इस कॉलोनी के लोग ही कोरोना के चलते दम तोड़ रहे है. अब प्रशासन ऐसे इलाकों को कंटेंनमेंट एरिया बनाने में जुट गया है, जहां से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं.

corona positive patient
कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 3, 2021, 3:30 PM IST

आगर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. वहीं मौत के आंकड़े भी कम होने की बजाए बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ऐसे क्षेत्रों को कंटेंनमेंट एरिया बनाने में जुट गया है, जहां से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे है. इन स्थानों को सभी तरफ से बन्द कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. प्रशासन ने जिले में 17 कंटेंनमेंट एरिया बनाये गए है.

मास्टर कॉलोनी बना हॉट-स्पॉट

शहर की मास्टर कॉलोनी कोरोना के लिए हॉट-स्पॉट बन चुकी है यहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. साथ ही इस कॉलोनी के कई लोग कोरोना के चलते दम भी तोड़ रहे है यहां अभी तक केवल माइक्रो कंटेंनमेंट एरिया प्रशासन ने बना रखे थे लेकिन बीते दिनों से लगातार हो रही मौतों के मामले सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र से सामने आए हैं, ऐसी स्थिति में प्रशासन ने यहां अलग-अलग स्थानों पर बड़े कंटेंनमेंट एरिया बनाए. पुलिस की मौजूदगी में इलाके को सील किया गया. इसी के साथ शहर की विनायक सिटी कॉलोनी, छावनी क्षेत्र सहित कई दूसरी जगहों पर भी कंटेंनमेंट एरिया बनाए गए हैं.

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण, अधिकारियों से ली जानकारी

नोडल अधिकारी किए नियुक्त

शहर में कोरोना नियंत्रण और कंटेंनमेंट क्षेत्र की सतत निगरानी के लिए शहर अलग-अलग 4 ज़ोन बनाए गए हैं. सभी जोन के लिए अलग-अलग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. ये अधिकारी सभी गतिविधियों को नियंत्रित करेंगे.

दो हजार से ऊपर निकला कोविड मरीजो का आंकड़ा

जिले में इस माह कोरोना ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी है. अभी तक जिले में 2086 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें कुल 44 लोगो की कोरोना से मौत हुई है. मंगलवार को भी 55 लोग कोविड पॉजिटिव आए जिनमें 4 लोग की मृत्यु हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details