आगर। जिले के सुसनेर के समीप कई गांवों में हजारों हेक्टेयर की सोयाबीन की फसल खराब होने की स्थिति में है. जिससे किसानों की मुसीबत और बढ़ गई है. फसलों में इल्लियों का प्रकोप है, जिससे पौधों के पत्तों में इल्लियों ने छेद कर दिए है. इस पर कृषि विभाग खेतों में सर्वे करने पहुंचे.
हजारों हेक्टेयर की सोयाबीन की फसल खराब होने की स्थिति में जिलें के सुसनेर के समीप कई गांवों में किसान अपने खेतों में अफलन की स्थिति को देखकर हैरान और परेशान है. कुछ गांवों में प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचने लगे है.
खेत में मौजूद किसान ने बताया कि 20 बीघा से अधिक जमीन में उसने सोयाबीन की बोवनी की थी. मगर फसल बड़ी होने के बाद अभी तक सोयाबीन के पौधों में फलियां नहीं लगी है. फसलों में इल्लियों का प्रकोप है. पत्तो पर इल्लियों ने छेद कर दिया है.
किसानों के अनुसार गांव में ही करीब 500 हेक्टेयर जमीन में सोयाबीन की फसल अफलन की स्थिति में है, जिसके चलते आर्थिक स्थिति खराब होने की आशंका बनी हुई है. गांव के लोगों ने बताया कि पटवारी ने आकर सर्वे किया लेकिन खेत में न जाकर, सड़क पर खड़े-खड़े खेत की स्थिति जान ली. ऐसे में पटवारी का सर्वे कितना सही होगा यह विचार करने वाली बात है.
कृषि विभाग के एसएडीओं दिलीप कुमार पाण्डे ने किसानों के साथ उनके खेतों पर जाकर फसल की स्थिति को जाना और यह माना की फसल में अफलन की स्थिति है. सर्वे में 20 से 30 प्रतिशत अफलन की स्थिति पायी गई है. विभाग का सर्वे अभी जारी है.