मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: चालकों परिचालकों की बढ़ी मुसीबत, बस ऑपरेटर्स ने अनसुनी की मांग - आगर मालवा

एक तरफ बसकर्मी हड़ताल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बस मालिकों ने कर्मचारियों की हड़ताल के चलते हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए नए बस चालक व परिचालक रखकर बसों का संचालन शुरू कर दिया है. ऐसे में हड़ताल पर बैठे चालक- परिचालकों की समस्याएं कम होती नहीं दिख रही हैं.

driver operators sitting on strike
हड़ताल पर बैठे चालक

By

Published : Oct 12, 2020, 10:06 PM IST

आगर मालवा। एक महीने से अधिक समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बस चालक-परिचालकों की परेशानी खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही है. एक तरफ बसकर्मी हड़ताल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बस मालिकों ने कर्मचारियों की हड़ताल के चलते हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए नए बस चालक व परिचालक रखकर बसों का संचालन शुरू कर दिया है. ऐसे में हड़ताल पर बैठे चालक- परिचालकों की मांगे पूरी होती हुई नहीं दिखाई दे रही हैं.

हड़ताल पर बैठे चालक

ये भी पढ़ें:जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा, दोनों पैर तोड़े, वीडियो वायरल

बस चालक- परिचालक संघ लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए 7 हजार 500 रुपए प्रति माह के हिसाब से 5 महीने का भुगतान किए जाने और बसों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सहित अन्य मांगों के लिए हड़ताल पर डटे हुए हैं. इनकी ये हड़ताल 7 सितंबर से लगातार जारी है. इतना समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने इनकी सुनवाई नहीं की है. हड़ताल कर रहे बसकर्मियों को उम्मीद है कि, इस चुनावी माहौल में उनकी मांग पूरी हो सकती है. अपनी मांगों को लेकर इन बसकर्मियों ने हड़ताल के साथ ही कई बार सीएम के नाम ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details