आगर मालवा में कोरोना का कहर, 10 दिन में 64 नए मरीजों की हुई पुष्टि
आगर मालवा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 10 दिनों में 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 343 हो चुकी है.
आगर मालवा। जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 10 दिनों में 64 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 343 पहुंच गई है. बता दें कि, कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने नियमों में काफी सख्ती अपनाई है, लेकिन धीरे-धीरे लोगों की लापरवाही के साथ-साथ प्रशासन की सख्ती भी कम होती जा रही है. यही कारण है कि अब लोग कोरोना से बचाव के लिए किसी प्रकार के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते है और न ही चेहरे को मास्क या किसी अन्य कपड़े से ढंक रहे हैं. ऐसे में लोगों की लापरवाही खुद उन्हीं पर भारी पड़ रही है यही कारण है कि, दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में कुल 343 कोरोना मरीज हो चुके हैं, इनमें 7 की मौत हो चुकी हैं. 272 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 64 का उपचार जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में जारी है.