तेज बारिश से मौला अली टेकरी पर बना मकान हुआ धराशाई, 2 लोगों की मौत 6 की हालत गंभीर - तेज बारिश से मौला अली टेकरी पर बना मकान हुआ धराशाई
तेज बारिश के कारण शहर के गुफा बाड़ा के सामने मौला अली की टेकरी पर बना मकान धराशाई हो गया. हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हैं
In heavy rains a house was destroyed on Maula Ali's land in aagar
आगर। शहर में बीती रात करीब नौ बजे मौला अली की टेकरी पर बना एक मकान भारी बारिश की वजह से धराशाई हो गया. मकान मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से तीन लोगों को गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया है.