आगर। शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने योजना समिति की बैठक ली. बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली.
प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ली योजना समिति की बैठक, अधिकारियों से की चर्चा - योजना समिति की बैठक
आगर में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की.
प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ली योजना समिति की बैठक
बैठक में काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने फटकार लगाई गई. साथ ही कुंडलिया डैम अंतर्गत डूब प्रभावितों के वितरित मुआवजे की जानकारी ली गई. बता दें कि जिले के कानड़ कस्बे को तहसील बनाए जाने को लेकर चर्चा भी हुई. वहीं इस बैठक में सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, कलेक्टर संजय कुमार, नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 14, 2020, 5:16 PM IST