मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की रैली में छात्र की मौत, सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दी गई श्रद्धांजलि

आगर के सुसनेर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जा रही प्रभात फेरी में एक निजी स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय वाले छात्र की चक्कर आने से मौत हो गई.

thirteen year old student died due dizziness in Republic Day Rally
गणतंत्र दिवस की रैली में चक्कर आने से छात्र की मौत

By

Published : Jan 26, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:09 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर में गणतंत्र दिवस पर निकाली जा रही स्कूली बच्चों की रैली में एक निजी स्कूल के बालक की चक्कर आने से मौत हो गई. जिसके बाद सुसनेर के मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया. एसडीएम के निर्देशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दो मिनट का मौन रखकर के बच्चे को श्रद्धांजलि दी गई.

गणतंत्र दिवस की रैली में चक्कर आने से छात्र की मौत

सुसनेर के एक निजी स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय बालक सूरज को प्रभात फेरी में चक्कर आ गए. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसडीएम मनीष जैन, विधायक राणा विक्रम सिंह और गणमान्य नागरिकों की भीड़ अस्पताल में लगी रही.

जिले के मिडिल स्कूल ग्राउंड में जनपद पंचायत के द्वारा आयोजित किए जाने वाले मुख्य कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता कृष्ण चन्द्र पाटीदार ने ध्वजारोहण किया और स्कूली बालिकाओं ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बाद होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों को निरस्त कर दिया गया. साथ ही पीटी का प्रदर्शन भी नहीं हुआ. यहां मौजूद तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत हुए बालक को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details