मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीआई ने साइकिल से किया भ्रमण, लोगों को घरों में रहने की दी समझाइश - Agar news

आगर के सुसनेर में थाना प्रभारी विवेक कानोडिया रात के समय लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए साइकिल से दौरा कर रहे हैं.

Susner TI did bicycle tour in lockdown
टीआई ने साइकिल से किया भ्रमण

By

Published : Apr 30, 2020, 12:48 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर में पुलिस प्रशासन दिन-रात लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. जिसके लिए थाना प्रभारी विवेक कानोडिया कभी अपने चार पहिया वाहन से तो कभी रात के समय साइकिल से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. जहां बुधवार रात में थाना प्रभारी ने साइकिल से नगर का भ्रमण कर प्रमुख मार्गों और गलियों का निरीक्षण किया.

साइकिल पर सवार होकर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने डाक बंगला रोड, पांच पुलिया, सांई तिराहा, शुक्रवारिया बाजार, इतवारीया बाजार सहित कई गली मोहल्लों में जाकर बाहर घुमते लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए कहा. वहीं लोगों से किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना पुलिस को देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details