मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, किसानों से मिलने पहुंचे SDM, 24 घंटे में बिजली देने का वादा - किसानों ने किया प्रदर्शन

किसानों ने बुआई कर दी लेकिन सिंचाई बिना पानी के कैसे होगी. और अगर उन्हें बिजली ना मिले तो वो सिंचाई कैसे कर पाएंगे. बिजली को लेकर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया था जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Nov 22, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:55 PM IST

आगर मालवा। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. दरअसल सुसनेर तहसील में सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल पाने की वजह से किसानों ने बिजली विभाग का घेराव कर नारेबाजी की थी. करीब तीन घंटे तक कार्यालय के बाह किसान धरना देते रहे लेकिन उनकी सुन लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रमुखता से दिखाया. खबर दिखाए जाने के बाद SDM मनीष जैन, बिजली कम्पनी के एई जितेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे, और 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई का आश्नासन दिया .

ईटीवी भारत की खबर का असर

बिना बिजली कैसे हो सिंचाई
इन दिनों पूरे क्षेत्र में बुआई का समय चल रहा है, वहीं ज्यादातर किसानों ने बुआई कर दी है, पर उन्हें खेत की सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं जब ईटीवी ने इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया तब जाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे, और 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजिली की सप्लाई शुरु करने का आश्नासन दिया.

Last Updated : Nov 22, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details