मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में शुरू हुआ खुरपका-मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान, कई टीमें बनाई गईं - Vaccination Campaign for Khorpka-mouth disease

जिले में एक अगस्त से पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. जिसके तहत पहले दिन 1631 पशुओं का टीकाकरण और 1059 पशुओं के कान में टेगिंग की गई.

Immunization campaign of Khurpka-mouth disease started in the district
जिले में शुरू हुआ खुरपका-मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान

By

Published : Aug 2, 2020, 7:40 PM IST

आगर मालवा। भारत सरकार के राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत आगर जिले के प्रत्येक गांव में खुरपका-मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान एक अगस्त से शुरू हो गया है. अभियान के पहले दिन जिले में 1631 पशुओं का टीकाकरण और 1059 पशुओं के कान में टेगिंग की गई. साथ ही पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का वितरण भी पशुपालक को किया गया.

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर एसव्ही कोसरवाल ने बताया कि जिले के गौवंश-भैंसवंश में खुरपका-मुंहपका के टीके लगाने के लिए 122 टीम लगाई गई हैं. जो निरंतर सभी गांवों में जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी. उन्होंने बताया कि पशुओं में होने वाले मुंहपका-खुरपका रोग को जड़ से खत्म करने के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण का अभियान चलाया है, जो पूर्णतः निशुल्क है. सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details