मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रसूख के आगे नहीं टीक पाया अतिक्रमण, कांग्रेस नेता के बाड़े को तोड़ा - Cantonment block

आगर मालवा जिले में प्रशासन की मौजूदगी में नगर पालिका के अमले ने छावनी नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. वहीं छावनी क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता के बाड़े को भी तोड़ा गया, जहां कांग्रेस नेता और एसडीएम के बीच अतिक्रमण को लेकर नोंक-झोंक हो गई.

Illegal encroachment in Cantonment Naka area demolished
छावनी नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त

By

Published : Dec 31, 2019, 10:48 PM IST

आगर-मालवा। शहर में भू माफियाओं पर अतिक्रमण की कार्रवाई जारी है. प्रशासन की मौजूदगी में नगर पालिका के अमले ने छावनी नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. साथ ही छावनी क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए एक बाड़े को भी तोड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस नेता और एसडीएम के बीच काफी बहस हो गया. जिसमें कांग्रेस नेता ने एसडीएम को धमकी दी. वहीं एसडीएम महेंद्र कवचे ने कहा कि हमारा ट्रांसफर करवा दीजिए या फिर सस्पेंड अतिक्रमण तो टूटकर रहेगा.

छावनी नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त

बता दें नगर पालिका का अमला छावनी कलेक्टोरेट के पास इकट्ठा हुआ और वहां से एसडीएम महेंद्र कवचे के आने के बाद छावनी नाके पर सिटी सेंटर मॉल परिसर में लगी रेलिंग को लेकर अधिकारियों और संबंधित मॉल मालिक दिनेश खंडेलवाल के बीच चर्चा हुई, उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रेलिंग उनके निजी भूमि पर लगी हुई है, लेकिन अधिकारियों ने उनका पक्ष नहीं सुना और रेलिंग को जेसीबी के जरिए हटा दिया.

वहीं एक दुकान को भी तोड़ दिया गया. इसके बाद प्रशासन का अमला छावनी क्षेत्र में पहुंचा, जहां पर कांग्रेस नेता अनिल खामोरा के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए एक बाड़े को तोड़ा गया. वहीं अतिक्रमण को हटाने के दौरान कांग्रेस नेता और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

बता दें सारंगपुर मार्ग स्थित अवैध निर्माण कर बनाई गई दो दुकानों को भी तोड़ा गया. वहीं पार्षद ने अवैध कब्जे को भी पटवारी ने नापकर कर हटवा दिया. नगर पालिका प्रभारी सीएमओ चिंतामण व्यास ने बताया कि अतिक्रमण की कार्रवाई छावनी क्षेत्र में की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने अवैध रुप से अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं अतिक्रमण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details