आगर-मालवा। शहर में भू माफियाओं पर अतिक्रमण की कार्रवाई जारी है. प्रशासन की मौजूदगी में नगर पालिका के अमले ने छावनी नाका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. साथ ही छावनी क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए एक बाड़े को भी तोड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस नेता और एसडीएम के बीच काफी बहस हो गया. जिसमें कांग्रेस नेता ने एसडीएम को धमकी दी. वहीं एसडीएम महेंद्र कवचे ने कहा कि हमारा ट्रांसफर करवा दीजिए या फिर सस्पेंड अतिक्रमण तो टूटकर रहेगा.
बता दें नगर पालिका का अमला छावनी कलेक्टोरेट के पास इकट्ठा हुआ और वहां से एसडीएम महेंद्र कवचे के आने के बाद छावनी नाके पर सिटी सेंटर मॉल परिसर में लगी रेलिंग को लेकर अधिकारियों और संबंधित मॉल मालिक दिनेश खंडेलवाल के बीच चर्चा हुई, उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रेलिंग उनके निजी भूमि पर लगी हुई है, लेकिन अधिकारियों ने उनका पक्ष नहीं सुना और रेलिंग को जेसीबी के जरिए हटा दिया.