मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने जिले में किया मॉकड्रिल, आकस्मिक घटना से निपटने की कर रहे थे तैयारी - वायरलेस सेट पर एसपी ने निर्देश दिए

आगर-मालवा में आक्समिक घटना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. वहीं एसपी के आदेश के बाद जिले भर के थाना प्रभारी, एसडीओपी, एएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे.

प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल

By

Published : Aug 3, 2019, 7:41 PM IST

आगर मालवा। एसपी सविता सोहाने द्वारा शनिवार सुबह वायरलेस सेट पर दिए गए निर्देश के बाद पूरे जिले के पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. आदेश के बाद पुलिस बल लोलकी गांव में पहुंच गया.


दरअसल, किसी आक्समिक घटना से निपटने के लिए पुलिस बल कितने समय में स्पॉट पर पहुंच सकता है, इसके लिए एसपी ने अचानक जिले के तमाम अधिकारियों को फोर्स के साथ सुसनेर थाना के लोलकी गांव पहुंचने के निर्देश दिए. एसपी ने उन्हें किसा बड़ी घटना घटने की बात कही. आदेश के तुरंत बाद जिले भर के थाना प्रभारी, एसडीओपी, एएसपी अपने अपने बल के साथ चंद मिनटों में लोलकी पहुंचे.

प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल


एसपी ने किसी घटना में समय पर पहुंचने के लिए पुलिस बल का मोक ड्रिल किया था. अचानक हुई इस ड्रिल से जिले भर के पुलिस अधिकारी भौचक रह गए. इस दौरान एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने लोलकी के ग्रामीणों से चर्चा भी कर उन्हें जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में कोई अप्रिय घटना हो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. बता दें इस मोक ड्रिल में आगर, बडौद, सुसनेर, नलखेडा, सोयत के सभी पुलिसकर्मी पहुंचे. सभी को कम समय पर घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी दी गई और घटना से निपटने के बारे में बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details