आगर मालवा (Agar Malwa Latest News)।जिले के सोयत थाना क्षेत्र स्थित देहरिया गांव में चरित्र शंका के चलते पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया. घटना के बाद से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई है. सोयत थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
चरित्र शंका के चलते की हत्या
सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम देहरिया में 35 वर्षीय बालचंद ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी रेजिना बाई की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचकर आरोपी ने सरेंडर भी कर दिया. वहीं हत्या की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी हरिश्चंद्र जेजुरकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. प्राथमिक जांच में चरित्र शंका के चलते हत्या करने की बात सामने आई है (husband killed his wife agar malwa).