मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो साल बाद भी फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर किसानों ने सौंपा ज्ञापन - फसल बीमा की राशि का इंतजार

आगर मालवा जिले के कुलमड़ी और राजाखेड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दो साल पहले खराब हुई फसल की बीमा राशि नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सयुंक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

agar
agar

By

Published : Aug 11, 2020, 4:41 PM IST

आगर मालवा। खराब फसल की बीमा राशि नहीं दिए जाने को लेकर मंगलवार को ग्राम कुलमड़ी और राजाखेड़ी के सैंकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को सौंपा. वर्ष 2018 में कई गांवों में प्राकृतिक आपदा के चलते रबी फसल को बहुत नुकसान हुआ था. तब ग्राम कुलमड़ी व राजाखेड़ी में भी किसानों की फसल चौपट हो गई थी. उस दौरान हल्का पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारियों ने खराब फसल का आंकलन कर रिपोर्ट बीमा कंपनी को सौंपी थी. जिसके दो वर्ष बीत जाने के बावजूद दोनों गांव के एक भी किसान को फसल बीमा का लाभ नही मिला.

कुलमड़ी ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि एलकार सिंह ने बताया कि बीमा कंपनी हर साल बीमा राशि काट लेती है, वर्ष 2018 में भी खातों से बीमा राशि काटी गई थी, लेकिन फसल नुकसानी का बीमा आज तक नहीं दिया गया. पटवारी से बीमे के बारे में पूछते हैं तो उनके द्वारा भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया जाता है, दोनों गांव के सैंकड़ों लोग नुकसान की भरपाई का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details