आगर-मालवा। छठी शरीफ के आयोजन के मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. सरकार बाड़ा स्थित काले पहाड़ वाले बाबा की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम कमेटी के सदस्यों ने एकता का परिचय देते हुए बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई. उन्होंने रात में खीर की प्रसादी का आयोजन किया गया.
छठी शरीफ के आयोजन पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मजार पर चादर चढ़ाने के बाद बांटी खीर प्रसादी - आगर-मालवा
छठी शरीफ के आयोजन के मौके पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. सरकार बाड़ा स्थित काले पहाड़ वाले बाबा की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम कमेटी के सदस्यों ने एकता का परिचय देते हुए बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई
केजीएन ग्रुप के सदस्यों द्वारा सुबह कुरान ख्वानी और शाम को खीर का लंगर आयोजित करने के बाद आयते करिया का वजीफा और समापन हुआ. खादिम मेहफूज बाबा ने बताया कि हर साल यहां सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिलती है.
सभी धर्म के लोग मिल-जुलकर यहां इकठ्ठे होकर बाबा को चादर पेश करने के बाद प्रसादी का वितरण करते हैं. इस दौरान सभी ने मिलकर देश मे अमन शांति के लिए दुआ की. इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.