आगर।बंगाल में लोगों पर हो रही हिंसा के विरोध में शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले सर्वसमाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर अवधेश शर्मा को सौंपा. इस अवसर विनीत मालवीय रंगलाल सोनी, लालसिंह राजपूत, भवानीशंकर वर्मा, गोपाल लोहार, रमेश अकोले, शरद परमार सहित अन्य उपस्थित थे.
- हिंसा करने वालो पर नही हो रही कार्रवाई
ज्ञापन में बताया गया कि कुछ समय पहले ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए है. वहां चुनाव परिणाम आते ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू समाज के लोगों पर जानलेवा हमले किए जा रहे है. वहां की सरकार हिंसा कर रहे लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. इस स्थिति में बंगाल के हिन्दू समाज के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.