आगर मालवा।जिले में हो रही लगातार बारिश में कुंडालिया बांध का जलस्तर बढ़ गया है. डैम के दो गेट खोले गए हैं. लगातार बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी और भी लगातार बारिश होगी. मध्य प्रदेश के ऑरेंज और येलो अलर्ट के बाद लगातार बारिश का सिलसिला है. जिसके कारण कालीसिंध नदी, चंबल नदी, और शिप्रा नदी, नर्मदा नदी से लेकर तमाम नदियां उफान पर हैं तो वहीं कालीसिंध नदी के कारण आगर मालवा सीमा पर स्थित कुंडालिया बांध का जलस्तर बढ़ गया है.
नचिली बस्तियों में अलर्ट :यदि लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा तो आने वाले वक्त में डैम के और भी गेट खोले जा सकते हैं. आगर जिले से लगे डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने गेट खोलने के आदेश दिए क्योंकि लगातार कालीसिंध नदी में जलस्तर बढ़ रहा है और जिसके चलते डैम पर कोई लोड नहीं आए, उसको देखते हुए गेट खोले गए हैं. वहीं डेम के गेट खोले जाने की वजह से काली सिंध नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया. प्रशाशान द्वारा लोगों से नदी और तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है.