आगर मालवा। जिले के कलेक्टर ने पुरानी कृषि उपजमंडी में नगर पालिका के कर्मचारियों और सफाईकर्मियों का डॉक्टर से चेकअप करवाया. साथ ही कर्मचारियों को सेनिटाइजर और मास्क के साथ-साथ नहाने और कपड़े धोने के साबुन भी दिए.
कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों का करवाया स्वास्थ्य परीक्षण, बांटे मास्क और सेनिटाइजर
आगर में कलेक्टर ने कृषि उपजमंडी में नगर पालिका के कर्मचारियों और सफाईकर्मियों का चेकअप करवाया. साथ ही उन्हें सेनिटाइजर और मास्क बांटे.
कलेक्टर ने कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बताए और इससे बचाव और सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी. कलेक्टर ने कहा कि हम सभी कोरोना महामारी को देखते हुए जरूरी सेवा में जुटे हुए हैं, लोगों की सेवा हमारा कर्तव्य है और सेवा के दौरान खुद का भी पूरा ध्यान रखें.
कलेक्टर ने साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को गर्मी होने के कारण ठंडे पानी का थर्मस भी दियाा और परीक्षण करवाने की भी सलाह देते हुए कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है, हमें बस खुद की सुरक्षा करनी है.