मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नलखेड़ा में लगे स्वास्थ्य मंत्री के लापता होने के पोस्टर, यूथ कांग्रेस का विरोध - आगर यूथ कांग्रेस

आगर-मालवा के नलखेड़ा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के लापता होने के पोस्टर चिपकाकर अपना विरोध दर्ज करवाया.

Posters of health minister missing
स्वास्थ्य मंत्री के लापता होने के पोस्टर

By

Published : Apr 26, 2021, 8:46 PM IST

आगर मालवा। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य सुविधाएं धराशायी हो गई है. प्रदेशभर के अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहीं बेड नहीं है, कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं इंजेक्शन की किल्लत है. आगर मालवा में भी मरीजो को हो रही परेशानी से जनता काफी नाराज है. इसी के चलते अपना विरोध जताते हुए नलखेड़ा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के लापता होने के पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया.

गली, मोहल्लों में लगाए पोस्टर

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नलखेड़ा के दली-मोहल्लों और चौराहों पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के लापता होने को पोस्टर चिपकाए. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आगर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं वेंटिलेटर पर छोड़कर प्रभुराम चौधरी लापता हो गए हैं. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि वो जिले में दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details